Friday, 14 October 2016

JIO को टक्कर देगा AIRTEL का ये ब्रॉडबैंड-UNLIMITED INTERNET 100MBPS SPEED

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने V-Fiber सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि V-Fiber 100Mbp तक की इंटरनेट स्पीड देगा.

जियो को बाजार में टक्कर देने के लिए एयरटेल ने ये हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड सर्विस को बाजार में उतारा है. vectorisation तकनीक के जरिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किए बिना कंपनी ब्रॉडबैंड की स्पीड 100Mbp तक बढ़ा देगी.

इस सेवा को लेने के लिए पुराने कस्टमर्स को भी नया मॉडम खरीदना होगा. जिसके लिए यूजर को 1000 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद कस्टमर्स को तीन महीने का ट्रायल ऑफर दिया जाएगा जिसमें वह फ्री में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.इसके साथ ही सभी ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर भी दिया जाएगा.

इसके साथ ही दिए गए ‘अनलिनिटेड कॉल ऑफर’ के तहत एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर किसी की कनेक्शन के यूजर से फ्री कॉल  का मजा ले सकते हैं.”

इससे ये तो साफ़ हो गया है की JIO को टक्कर देने के लिये एयरटेल भी पीछे नहीं रहना चाहती |

0 comments:

Post a Comment